MP College: इन छात्रों का डाटा होगा तैयार, शासन को जल्द भेजा जाएगा ये प्रस्ताव

mp COLLEGE students

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होम्योपैथी छात्रों (homeopathy students) के लिए बड़ी खबर है। नए साल 2022 में रोजगार के कई अवसर खुलेंगे।इस कड़ी में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने अबतक छात्रों को जिन जगहों पर रोजगार मिला है, उनका डाटा तैयार करने, छात्रों की फीस माफ करने का प्रस्ताव शासन को यथाशीघ्र भेजने और फॉर्मेसी मेन्युफेक्चरिंग यूनिट लगाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है।

MPPEB पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 8 जनवरी से होगी शुरू, उम्मीदवार इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर (नानो) कावरे (Ramkishore Kavre) ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में पढ़ने वाले होम्योपैथी छात्रों को रोजगार (Employment) के पर्याप्त अवसर मिलें। इसके लिये उनकी काउंसलिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को जिन जगहों पर रोजगार मिला है, उनका डाटा भी तैयार किया जाये। होम्योपैथी के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित किया जाये।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)