खरीदी केन्द्र पर किसान की हार्ट अटैक से मौत, नाथ बोले-ये है सरकार की जमीनी हकीकत

भोपाल।
आगर मालवा में खरीदी केन्द्र पर किसान की मौत के बाद सियासत गर्मा गई है, जहां जिले के किसानों में आक्रोश है वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को जमकर घेरा है।नाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर एक के बाद एक कोरोना संकटकाल में खरीदी केन्द्रो पर हो छलक रहे प्रदेश के किसानों के दर्द को बताया है।नाथ ने लिखा है कि ख़रीदी की अव्यवस्थाओं से हुए तनाव से इस किसान की जान चली गयी।इसकी ज़िम्मेदार सरकार व उसकी नीतिया है।सरकार सिर्फ़ झूठे दावे में लगी हुई है , ज़मीनी धरातल पर स्थिति विपरीत है।सरकार इस मृत किसान के परिवार की हरसंभव मदद करे व इस किसान की मौत के ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज जी , आप समर्थन मूल्य पर गेहूँ ख़रीदी के भले बड़े-बड़े दावे करे , ख़ूब आँकड़े जारी करे लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है।आज किसान भाइयों को अपनी उपज बेचने के लिये काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।उपार्जन केंद्रो पर कही बारदान की कमी है , कही तुलाई की व्यवस्था नहीं है , कई परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है ,किसानो को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है। चार-चार दिन भीषण गर्मी में किसान अपनी उपज बेचने के लिये भूखा प्यासा कई किलोमीटर लंबी लाइन में लगा हुआ है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News