MP News : बिजली कंपनी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, मिलेगा 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ, जानें डिटेल्स

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे सातों दिन निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने वाले सभी विद्युत कर्मियों के लिए ये योजना बड़ी सौगात है।

Atul Saxena
Published on -
mp electricity

MP News : मध्य प्रदेश के बिजली कंपनी कर्मचारियों को शासन ने बड़ा तोहफा दिया है, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश के विद्युत कर्मियों के लिए एक नई शुरुआत “मध्य प्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना” के रूप में की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे सातों दिन निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने वाले सभी विद्युत कर्मियों के लिए ये योजना बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विद्युत कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार इस योजना की मांग की जा रही थी।

योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाई गई यह योजना विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब सभी लाभार्थी 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे।

योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प

यह बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है। योजना में निर्धारित अवधि में नामांकन करना होगा। योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प हैं। विकल्प एक में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 1000 और 25 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह देना होगा। विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं । स्वास्थ्य के लिए वर्तमान में लागू व्यवस्था भी जारी रहेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News