Huawei Upcoming Smartphone: हुआवे अपना नया स्मार्टफोन “Huawei Mate 70” सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। चाइनीज मार्केट फोन अगले सप्ताह दस्तक देगा है। कंपनी ने लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है। प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं। इससे जुड़ी कई जानकारी भी सामने आ चुकी है। ऑफिशियल टीज़र के साथ कैमरा मॉड्यूल और डिजाइन से भी पर्दा उठ चुका है।
26 नवंबर को हुआवे मैट 70 सीरीज घरेलू मार्केट चीन में एंट्री लेगा। लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हैं, Huawei Mate 70, Huawei Mate 70 Pro और Huawei Mate 70 Pro+। पोस्टर में डिवाइस को सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया है, जिसमें तीन सेंसर और एक एलईडी फ़्लैश मौजूद है। एक पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है। तीनों मॉडल 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज के साथ आते हैं।
ऐसा होगा कैमरा (Huawei Mate 70 Specification)
बेस मॉडल में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस, एक 40 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 16 मेगापिक्सल इंफ्रारेड लेंस शामिल है। प्रो मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस, 40 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और एक 16 मेगापिक्सल इंफ्रारेड लेंस शामिल हैं। तीनों मॉडल में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
चिपसेट और बैटरी पैक (Processor and Battery)
प्रो प्लस मॉडल Kirin 9100 चिपसेट से लैस हो सकता है। साथ में 100W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। प्रो मॉडल में भी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं बेस मॉडल 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है। प्रो मॉडल्स में फ्रंट ToF फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिन्ट सेंसर मिलेगा।