MP में सरकार ने मंकी पॉक्स को लेकर जारी की एडवाइजरी, पढ़े पूरी खबर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना वायरस की तरह Monkeypox ने भी दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं, इसको लेकर मप्र (mp government) के हेल्थ कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी कलेक्टर्स, CMHO, सिविल सर्जन को मंकी पॉक्स को लेकर एडवायजरी जारी की है। मंकी पॉक्स के लक्षण, संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर गाइडलाइन भेजी है।

यह भी पढ़े…Monsoon 2022: लो आ गया मानसून…समय से 3 दिन पूर्व केरल तट पर हुई एंट्री, MP-UP-बिहार में इस दिन करेगा प्रवेश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”