MP : 48 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा नल से जल, लक्ष्य पूरा करने मंत्री ने दिए ये निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। घर घर तक नल से जल (Nal se Jal) पहुंचाने के लिए प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन (jal jeevan mission) लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) ने दिए हैं। उन्होंने बताया है कि प्रदेश के एक करोड़ 22 लाख ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर नल कनेक्शन के जरिए जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। अब तक 48 लाख 69 हजार ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है।

राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की प्राथमिकता में है, मिशन के कार्यों को और अधिक गति दी जाए। निर्माण कार्य और पेयजल गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए ग्रामीण परिवारों को शीघ्र पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 हजार करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न जल-प्रदाय योजनाएँ स्वीकृत हैं। सभी योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....