MP News : GMC के गुमनाम डॉक्टर्स के पत्र के बाद FAIMA ने बनाई जाँच कमेटी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया मदद का भरोसा

गौरतलब है कि कल एक पत्र सामने आया था जिसमें GMC यानि गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पढने वाले फर्स्ट ईयर के 5 स्टूडेंट्स ने 31 मई को एक साथ सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी थी, उन्होंने सीनियर्स का दुर्व्यवहार, काम के लिए दबाव, 12 से 36 घंटे काम लिए जाने और एक TOXIC वातावरण होने की बात लिखी थी साथ ही GMC के दो डॉक्टर्स डॉ आकांक्षा महेश्वरी और डॉ बाला सरस्वती की आत्महत्या का जिक्र कर आत्महत्या की चेतावनी दी थी।

Atul Saxena
Published on -

MP News : गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के पांच जूनियर डॉक्टर्स (फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स ) द्वारा एक ही दिन सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी देना वाला पत्र वायरल होने के बाद एसोसियेशन ने इस पर संज्ञान लिया है, बिना नाम का आत्महत्या की चेतावनी वाला पत्र डॉक्टर्स की एसोसियेशन FAIMA के पास भी पहुंचा जिसके बाद एसोसियेशन ने इसके लिए एक जाँच समिति गठित कर दी है।

FAIMA के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरीश पाठक ने कहा कि जो पत्र सामने आया है उसमें कही गई बातें दुखद हैं, जूनियर डॉक्टर्स के साथ जो परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं उससे डॉक्टर्स परेशान होते हैं  ऐसा नहीं हैं कि ये केवल GMC में ही हैं, ये प्रदेश से लेकर देश के कई मेडिकल कॉलेज के हालत हैं हालाँकि पिछले कुछ वर्षों में इसमें बहुत सुधार भी हुआ है।

FAIMA ने बनाई जाँच कमेटी, सबसे पहले पत्र वैधानिकता देखी जाएगी 

डॉ हरीश पाठक ने कहा कि जो पत्र हमें प्राप्त हुआ है सबसे पहले जाँच कमेटी इस पत्र की ही जाँच करेगी कि ये सही है या फर्जी, इसे लिखने वाले लोग कौन हैं ? उन्होंने कहा कि हमने उन डॉक्टर्स से भी अपील की है कि वे हमारे पास आयें हमें अपनी तकलीफ बताएं हम उनकी मदद करेंगे, हमने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये हैं।

डॉ हरीश पाठक बोले- कई कई घंटे काम से मरीज की केयर भी प्रभावित होती है 

डॉ पाठक ने कहा कि जूनियर डॉक्टर्स के काम के प्रेशर को लेकर भी FAIMA चिंतित है , हमारी जिम्मेदारी है कि हम मरीज का बेहतर ध्यान रख पायें उसका इलाज कर पायें लेकिन यदि जूनियर डॉक्टर्स से लगातार 12 घंटे से 36 घंटे काम लिया जायेगा तो इससे मरीज की केयर निश्चित प्रभावित होगी, हम GMC मैनेजमेंट के संपर्क में है और जल्दी ही कोई उचित हल इस मामले का निकलेगा।

GMC के 5 जूनियर डॉक्टर्स ने 31 मई को सामूहिक आत्महत्या की दी है चेतावनी 

गौरतलब है कि कल एक पत्र सामने आया था जिसमें GMC यानि गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पढने वाले फर्स्ट ईयर के 5 स्टूडेंट्स ने 31 मई को एक साथ सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी थी, उन्होंने सीनियर्स का दुर्व्यवहार, काम के लिए दबाव, 12 से 36 घंटे काम लिए जाने और एक TOXIC वातावरण होने की बात लिखी थी साथ ही GMC के दो डॉक्टर्स डॉ आकांक्षा महेश्वरी और डॉ बाला सरस्वती की आत्महत्या का जिक्र कर आत्महत्या की चेतावनी दी थी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News