बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, स्टूडेंट्स के लिए की ये मांग

उन्होंने मुख्यमंत्री से छात्रों की आयु सीमा को शिथिल करने का अनुरोध किया है जिससे उनका एक वर्ष ख़राब न हो। बीजेपी नेता ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 के लिये न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष की गई है, लेकिन इस कारण कई छात्र परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं।

MP News : बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले 12 वर्ष से अधिक और 13 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को प्रवेश आयु सीमा में छूट देने का अनुरोध किया है और कहा है कि वर्ष 2024–25 के लिये न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष को शिथिल किया जाए।

सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बीजेपी सुरेंद्र शर्मा ने कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले 12 वर्ष वर्ष से अधिक परंतु 13 वर्ष से कम के विद्यार्थियों को प्रवेश एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल में नामांकन में आयु सीमा में छूट देने के लिये मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से पत्र लिखकर आग्रह किया है। इस पत्र में उन्होने कहा है कि नई शिक्षा नीति लागू होने के पश्चात मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य को देखते हुये कक्षा 1 के लिये न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष की गई है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो उम्र की सीमा रखी गई है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है और उसका पालन कक्षा नर्सरी से सुनिश्चित किया जाना आवश्यक भी है, लेकिन जो छात्र इस नियम के आने के पहले पिछले 8 साल से लगातार अध्ययनरत हैं और जिनकी उम्र 13 साल से कुछ महीने कम है उन्हें उम्र के बंधन के कारण अगर कक्षा 9 में प्रवेश एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल में नामांकन से रोका जायेगा तो मध्यप्रदेश में ऐसे हजारों छात्र होंगे जो इस बार उम्र की बाध्यता के चलते परीक्षा से वंचित रह जाएंगे और उनके जीवन का एक वर्ष खराब हो जाएगा।

सीएम से छात्रों के हित के लिए आयु सीमा शिथिल करने की मांग 

सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जो छात्र छात्राएं नवीं कक्षा में प्रवेश लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की नामांकन प्रक्रिया का हिस्सा बनने जा रहे है उन्हें इस बाध्यता से मुक्त किया जाये, क्योंकि उनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की जा चुकी है। इसलिए सिर्फ आयु सीमा के आधार पर उन्हें कक्षा 9 में प्रवेश से वंचित न किया जाए और उन्हें 2023-24 की भांति इस वर्ष भी उम्र की सीमा से परे रखा जाए। बीजेपी नेता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  आग्रह किया और कहा कि वे आशा करते हैं कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिये उन्हें कक्षा 9 में प्रवेश एवं नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, स्टूडेंट्स के लिए की ये मांग


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News