MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज प्रदेश को कई सौगातें दी, उन्होंने राजधानी भोपाल से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत की तो खरगोन पहुंचकर प्रदेश को दो नए विश्वविद्यालयों की सौगातें दी, मुख्यमंत्री ने खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय और गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया, उन्होंने इसके अलावा 3 सिंचाई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
कॉलेज के दिनों की याद कर भावुक हुए सीएम यादव
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वहां उपस्थित स्टूडेंट्स को अपने विद्यार्थी जीवन की बातें शेयर की, उन्होंने कहा कि मैं भी जब पढ़ता था तब महसूस होता था कि विश्वविद्यालय इतनी दूर दूर क्यों होते हैं? क्या शिक्षा ग्रहण करने वाला विद्यार्थी कोई पाप कर रहा है जो उसे दूर दूर जाने की सजा मिल रही है।
खरगोन और गुना में दो नए विश्वविद्यालयों का शुभारंभ
वो तब का दौर था और ये आज का बदलता हुआ मध्य प्रदेश है, हमने जो कष्ट सहे उससे अनुभव लिया और हमने तय किया कि आने वाली पीढ़ी को ये कष्ट नहीं होने देंगे, इसलिए खरगोन और आसपास के जिलों को अब इंदौर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें अब उनके खरगोन के ही क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय से ही डिग्री मिलेगी, यहीं परीक्षा होगा रिजल्ट भी जल्दी आयेगा।
यूनिवर्सिटी और कॉलेज में शुरू होगी बस सेवा
उन्होंने गुना के लिए क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय का डिजिटल शुभारंभ करते हुए कहा कि अब गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के छात्रों को ग्वालियर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी उन्हें वहीं डिग्री मिल जाएगी, किसी भी बात के लिए बाहर नहीं भागना पड़ेगा, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि अब सरकार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की अपनी बसें होंगी जिससे स्टूडेंट्स को यातायात की सुविधा मिलेगी, वो क्यों अपने वाहनों से कॉलेजों तक आयें।
महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में चलेंगी बसें, मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा…@DrMohanYadav51 @JansamparkMP pic.twitter.com/GIkaORBhpL
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 14, 2024
पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश धर्म और आस्था को मानने वाला प्रदेश है हमारे प्रदेश पर बाबा महाकाल सहित कई देवी देवताओं की कृपा है, प्रदेश के लोग इन धार्मिक स्थानों तक आसानी से पहुंच सकें इसलिए हमने आज ही पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत की हमारे पांच मंत्री इस सेवा के जरिये भोपाल से उड़कर ओंकारेश्वर और महाकाल का आशीर्वाद लेने निकले हैं।
MP की यूनिवर्सिटी और कॉलेज देंगे पायलट ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बीमार गरीब या किसी भी जरुरतमंद के लिए एयर एम्बुलेंस सुविधा की शुरुआत कुछ दिन पहले की है, अब चूँकि इतनी हवाई सेवा शुरू हुई है तो पायलट भी तो चाहिए, इसलिए हमने तय किया है कि अब हमारे विश्व विद्यालयों और कॉलेजों में पायलट ट्रेनिंग कोर्स भी शुरू होंगे, जैसे हमने कृषि को पढ़ाई सभी विश्वविद्यालयों में कराने का फैसला लिया है वैसे ही अब पायलट ट्रेनिंग भी होगी।
मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में खुलेंगे पायलट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, युवाओं को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा…@DrMohanYadav51 @JansamparkMP pic.twitter.com/OvRZE9d7Yc
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 14, 2024
बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, बताया अभागा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि राम और कृष्ण हमारे आदर्श हैं हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को जीने वाले लोग हैं इसलिए हम उनके आदर्शों पर चलते हैं लेकिन कुछ अभागे लोग हैं जिन्हें राम मंदिर से परेशानी है राम के जन्म पर भी उन्होंने सवाल उठाये, राम मंदिर से ज्यादा फ़िक्र उन्हें उस ढाँचे की थी, मुख्यमंत्री बोले हे नर्मदा मैया इन्हें माफ़ कर देना और इनके पापों को धो देना।
पीएम मोदी की तारीफ में बोले सीएम- 56 इंच सीने वाले का डंका आज अयोध्या से अरब तक
सीएम यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की इस अवसर पर जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसके पीछे आज दुनिया के ताकतवर देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चलते हैं , ये 56 इंच सीने वाले की ही ताकत है जो अयोध्या से लेकर अरब तक भारत का डंका बज रहा है इसलिए अबकी बार 400 पार के नारे को हकीकत में बदलना है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखना है ।