MP News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस अपने दावों और घोषणाओं के बीच भाजपा की शिवराज सरकार को घेरने का हर एक उपाय कर रही है, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सियासत और गर्मा दी है, पत्र में गोविंद सिंह ने पीएम से मुलाकात का समय मांगा हैं।
गोविंद सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगा, बताई ये वजह
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह ने आज एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा हैं, चुनावी माहौल के बीच लिखे इस पत्र की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है, लेकिन इसमें इतना चौंकने की बात नहीं हैं, गोविंद सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए तथ्यात्मक जानकारी देने और इस पर चर्चा करने के लिए मुलाकात का समय मांगा है।
महाकाल महालोक में हुए भ्रष्टाचार के तथ्य सौंपने की बात कही पत्र में
डॉ गोविंद सिंह ने पत्र में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बने महाकाल महालोक में हवा के झोंके से सप्त ऋषियों की मूर्तियाँ धराशायी हो गईं, मुख्य द्वार का एक भाग भी टूट गिर गया, महाकाल महालोक का निर्माण करीब 800 करोड़ रुपये से हुआ लेकिन ये सब देखकर स्पष्ट ही इसमें बड़े स्तर पर घोटाला हुआ हैं।
सिंहस्थ की भूमि को एक मंत्री के नाम करने की भी शिकायत की
डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि महाकाल महालोक का उद्घाटन आपके ही कर कमलों से हुआ था इसलिए मैं आपसे मिलकर कुछ तथ्यात्मक जानकारी आपको देना चाहता हूँ, गोविंद सिंह ने सिंहस्थ की आरक्षित भूमि एक मंत्री के नाम पर आवासीय और व्यावसायिक करने की भी शिकायत पत्र में की हैं और इन दोनों मामलों में बात करने के लिए पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगा है।