MP News : इस दिन मनेगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस, सीएम शिवराज ने बताया कार्यक्रम

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने अपने दिल से जुड़ी लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojana) को आज एक बार फिर शुरू कर दिया।  उन्होंने आज 2 मई को इसकी शुरुआत की।  इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि 8 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।  इस दिन प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बेटियां वर्चुअली एक साथ जुड़ेंगी।

राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साथ दो योजनाओं की शुरुआत की। एक लाड़ली लक्ष्मी योजना और दूसरी मां तुझे प्रणाम योजना। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बेटियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

ये भी पढ़ें – MP News : दो योजनाएं आज से एक बार फिर शुरू, सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात

उन्होंने कहा लाड़ली लक्ष्मी का मतलब है बाद लक्ष्य तय करेंगी, आत्म विश्वास से भरी रहेंगी। तुम्हें देखकर बहुत भावुक हो रहा हूँ। उन्होंने कहा कि हम जैसा सोचते है, वैसा करते हैं, वैसा बन जाते हैं। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस (May 8 Ladli Laxmi Day) मनाया जायेगा, 2 को शादियां बहुत थी इसलिए 8 मई को रखा है। उन्होंने कहा कि बेटियों को देखकर मेरा रोम रोम पुलिकत हो जाता है मन आनंद से भर जाता है। मैं तो हमेशा से ही बेटियों में देवी देखता हूँ।

ये भी पढ़ें – 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए नई अपडेट, इस दिन PF खाते में आएगा पैसा! ऐसे करें चेक

उन्होंने कहा कि हमने 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी इसके पीछे उद्देश्य था कि बेटी बोझ नहीं है बेटी वरदान हैं, मेरे दिमाग में कल्पना आई थी कि बेटी पैदा हो तो लखपति पैदा हो। आज प्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। मैं भगवान से ये प्रार्थना करता हूं कि मेरी बेटियों पर कृपा और आशीर्वाद बनाए रखना। इनके पांव में कभी कांटा न लगे, इनकी आंखों में कभी आंसू न आएं।

ये भी पढ़ें – MP: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 23 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानें अपडेट


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News