MP News : मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश कई इलाकों को तरबतर कर रही हैं, कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पिछले दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसका असर रले यातायात पर भी पड़ रहा हैं, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी – बीना रेलखण्ड पर सलैया स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया जिससे ट्रैक की मिट्टी बह गई, सुरक्षा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने इस ट्रैक से गुजरने वाली 6 ट्रेन की रद्द कर दिया है जबकि दो ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया है।
इन 6 रेलगाड़ी को किया गया रद्द
- 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 01885 बीना – दमोह एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
जिसके परिणामस्वरूप 01 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 01886 दमोह – बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। - 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल – दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 01 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 22162 दमोह – भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। - 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 11601 बीना – कटनी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 11602 कटनी – बीना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 01 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी – इटारसी एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 30 जून 2023 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन दो रेलगाडी का रूट डायवर्ट किया
- आज 29 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-कटनी मुड़वारा के बजाय वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-महोबा-बांदा-ओहान-कटनी-नई कटनी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी ।
- आज 29 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बीना – कटनी – सतना के बजाय बीना – अगासौद – ललितपुर – खजुराहो – मानिकपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी ।