MP Politics: सिंधिया-उमा की खास मुलाकात, बोले-मैदान में उतरा हूं, कांग्रेस को दूंगा जवाब

भोपाल।

आज मंगलवार को BJP नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) एमपी दौरे (MP Visit)पर है।आज वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के साथ आगर मालवा और देवास जिले (Agar Malwa and Dewas districts) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।उपचुनाव (by election) से पहले शिवराज-सिंधिया (shivraj scindia) के इस दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। सभा से पहले सिंधिया भाजपा की दिग्गज नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) से मिलने उनके घर पहुंचे। यहां उमा ने बडे ही जोरशोर से उनका स्वागत किया । दोनों के बीच काफी देर चर्चा चली। मुलाकात के बाद दोनों ने मीडिया के सामने एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधे।इधर, इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है, क्योंकि शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उमा जातीय संतुलन को लेकर नाराज हो गई थी और उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को इसमे संशोधन करने को पत्र भी लिखा था, यह मुलाकात उमा के मन पर आए जाले को दूर करने की हो सकती है, मुलाकात को उसी घटनाकम के जोड़कर देखा जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News