MP Transfer : चुनावी वर्ष में मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इस समय तबादले का दौर जारी है। लगातार आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से परिवहन विभाग के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिन अधिकारियों को तबादला किया गया है, उनमें 16 परिवहन निरीक्षक, 18 परिवहन उप निरीक्षक, 3 सहायक परिवहन उपनिरीक्षक और 4 परिवहन प्रधान आरक्षक शामिल है।
यहां देखें सूची
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”492357″ /]