MP Transfer : पुलिस विभाग में निरीक्षकों व कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले, यहां देखें सूची

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी तबादला सूची में निरीक्षकों व कार्यवाहक निरीक्षकों के नाम इस प्रकार है।

police transfer

MP Police Transfer : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। वहीं पुलिस विभाग में लगातार फेरबदल किया जा रहा है। शुक्रवार (9 अगस्त 2024) को पुलिस मुख्यलय द्वारा सूची जारी की गई। जिसमें निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षक के स्थानांतरण किए गए। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी तबादला सूची में निरीक्षकों व कार्यवाहक निरीक्षकों के नाम इस प्रकार है।

बता दें कि कार्यवाहक निरीक्षक मो० जमीर काजी / कुरेशी को महिला सुरक्षा शाखा, पुमु भोपाल से जिला विदिशा, कार्यवाहक निरीक्षक परमात्मा प्रसाद सिंह को अजाक जोन (अजाक पन्ना) से जिला छतरपुर, कार्यवाहक निरीक्षक रामराजा तिवारी को अजाक भिण्ड से जिला दतिया, कार्यवाहक निरीक्षक जगमोहन सिंह ठाकुर को अजाक टीकमगढ़ से जिला छतरपुर, कार्यवाहक निरीक्षक देवराज शर्मा को जिला पन्ना से जिला सतना, कार्यवाहक निरीक्षक कैलाश नारायण शर्मा को अअवि पुमु भोपाल से जिला ग्वालियर, कार्यवाहक निरीक्षक रज्जन सिंह गणावा को अजाक बडवानी से जिला झाबुआ, निरीक्षक मिट्ठूलाल वर्मा को जिला शहडोल से जिला रीवा, कार्यवाहक निरीक्षक राधेश्याम परमार को जिला रतलाम से जिला मन्दसौर, कार्यवाहक निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव को अजाक, पुअ अजाक कार्यालय ग्वालियर से जिला भिण्ड स्थानांतरण किया गया है।

यहां देखें सूची

police transfer


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News