MP Transfer : विधानसभा चुनावों से पहले राज्य शासन ने तहसीलदारों के प्रभार में बदलाव करते हुए उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया है इसी तरह नायब तहसीलदारों को प्रभारी तहसीलदार बनाते हुए उनका तबादला दूसरे जिलों में किया है।
राजस्व विभाग ने जारी किये तीन तबादला आदेश
राजस्व विभाग, वल्लभ भवन की तरफ से तीन अलग अलग आदेश जारी हुए इन आदेश की एक सूची में 6 तहसीलदारों के नाम हैं जबकि दूसरी सूची में भी 6 तहसीलदारों के नाम हैं वहीं तीसरी सूची में 40 नायब तहसीलदारों के नाम हैं जिन्हें प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है।
इनको एक जिले से दूसरे जिले में भेजा
- राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (तहसीलदार) को जबलपुर से डिंडोरी
- श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी (तहसीलदार) को रीवा से मऊगंज
- योगेन्द्र मौर्य (तहसीलदार)को खरगौन से अलीराजपुर
- संजय कुमार नागवंशी (तहसीलदार) को विदिशा से अशोकनगर
- इसरार अहमद खान (तहसीलदार) को विदिशा से ग्वालियर
- नरेंद्र बाबू यादव (तहसीलदार) को विदिशा से ग्वालियर
- अमिता सिंह तोमर (तहसीलदार) को श्योपुर से गुना
- पंकज नयन तिवारी (नायब तहसीलदार) को उमरिया से डिंडोरी
- वीरेंद्र कुमार पटेल (प्रभारी तहसीलदार) को सीधी से सिंगरौली
- विराट अवस्थी (प्रभारी तहसीलदार) को रायसेन से राजगढ़
- श्यामू श्रीवास्तव (प्रभारी तहसीलदार) को ग्वालियर से शिवपुरी
- कैलाश प्रसाद मुरमी (नायब तहसीलदार) को सागर से पन्ना