मध्य प्रदेश के इन दो शहरों पर खास नजर, पुलिस विभाग अलर्ट

mp-two-cities-on-alert-mode-after-India-and-pak-surgical-strike-

भोपाल। पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई हवाई कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच हालात संवेदनशील बने हुए हैं। सीमावर्ती इलाकों सहित देश भर के अन्य राज्यों में सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में भी पुलिस अलर्ट पर है। पाकिस्तान के इलाके में घुसकर की गई हवाई कार्रवाई में इस्तेमाल किए गए मिराज-2000 एयर क्राफ्ट ने प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी और जो बमबारी की गई वह बम भी जबलपुर की आयुध फैक्टरी में बने थे। जिसे देखते हुए दोनों शहरों पर खास नजर रखी जा रही है। 

गृह मंत्री बाला बच्चा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस पूरे प्रदेश में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है। हम हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश के संवेदनशील इलाकों पर खासतौर से पुलिस की निगाहें बनी हुई हैं। ऐसे इलाकों में पुलिस सतर्क है और पल पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इससे पहले डीजीपी ने भी प्रदेश के सभी पुलिस अफसरों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए रखें कही भी माहौल खराब न हो इसके लिए पहले से सख्त कदम उठाएं। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पूरे प्रदेश में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड औऱ सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी रखने के लिए कहा है.


About Author
Avatar

Mp Breaking News