विधानसभा की विभिन्न समितियां गठित, इनको मिली जिम्मेदारी

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने वर्ष 2019-20 की अवधि के लिए सदन की विभिन्न नाम-निर्दिष्ट समितियों का गठन करते हुए इन समितियों में सभापति एवं सदस्यगण नामांकित किये हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग, याचिका समिति के सभापति नीलांशु चतुर्वेदी, प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति संजय शर्मा, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति ग्यारसीलाल रावत, विशेषाधिकार समिति के सभापति राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नामांकित किये गये हैं, जबकि नियम समिति के सभापति अध्यक्ष विधानसभा होंगे।

MP

सदस्य सुविधा समिति के सभापति घनश्याम सिंह, पुस्तकालय अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सभापति पांचीलाल मेड़ा, पटल पर रखे गये पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति प्रताप ग्रेवाल नामांकित किये गये हैं। इसी तरह प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति कुँवर विक्रम सिंह नातीराजा, आचरण समिति के सभापति टामलाल सहारे, कृषि विकास समिति के सभापति दिलीप सिंह गुर्जर तथा महिला एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की सभापति झूमा सोलंकी होंगी।

इसी के साथ मध्यप्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा माननीय विधायकों/सांसदों के लिए रचना नगर, भोपाल में निर्माणाधीन बहुमंजिला आवासीय प्रकोष्ठ योजना के क्रियान्वयन के पर्यवेक्षण हेतु आवास समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस समिति के सभापति बिसाहूलाल सिंह होंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News