MP Weather: मप्र में झमाझम के आसार, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

mp weather update

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
जुलाई महीने में बारिश की बहार से वंचित रहे प्रदेशवासियों के लिए अगस्त का महीना अच्छी खबर लेकर आया है। मानसून के दोबारा सक्रिय होने के संकेत मिले है। सावन के खत्म होने और भादो की शुरुआत के साथ मेघों के झमाझम बरसने का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को एक नए सिस्टम बनने की उम्मीद है, ऐसे में बारिश का दौर फिर से शुरु हो जाएगा। मौसम विभाग ने सोमवार को फिर से येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इससे पहले रविवार को सुबह 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मंडला में 3,रायसेन में 1 मिमी. बारिश हुई। भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। मानसून ट्रफ भी अपनी सामान्य स्थित से मध्य भारत के नीचे की तरफ आ गई है। इसके अतिरिक्त एक शियर जोन(पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का टकराव) महाराष्ट्र पर बन गया है। इसके कारण मंगलवार से मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 3-4 दिन तक जारी रह सकता है। अगले 1 सप्ताह में मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News