भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में लगातार हुई बारिश ने 12 जिलों के 462 गांवो-कस्बों को जमकर तबाही मचाई है। अबतक 11 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है और 10 की मौत हो चुकी है।मोटे तौर पर 7 लाख हेक्टर की फसलों को नुकसान हुआ और राहत बचाव कार्य जारी है। सबसे ज्यादा नुकसान होशंगाबाद, विदिशा, सीहोर, रायसेन और राजगढ़ जिले में हुआ है, इसी के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhaan) खुद मोर्चा संभाले हुए है। लेकिन अब भी बारिश का दौर थमने का नाम नही ले रहा है।आज सोमवार को फिर मौसम विभाग (Weather D) ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग की माने तो मानसून 20 सितंबर तक सक्रिय रहने के आसार हैं। अगर सितंबर महीने में 1 दिन भी बारिश न हो तो भी प्रदेश में इस साल पानी की कमी होने की आशंका नहीं है, हालांकि कम दबाव का क्षेत्र रविवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर पहुंच गया है। इस सिस्टम से पूर्वी राजस्थान से लगे प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है। इस सिस्टम से अब राजस्थान और गुजरात में बरसात होगी।
पिछले चौबीस घंटों में कहां कितनी बारिश
रविवार सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश में कुल 857.8 मिमी. बरसात हो चुकी है। जो सामान्य (753.5मिमी.) से 14 फीसदी अधिक है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 52 में से 21 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। इनमें से पश्चिमी मप्र के 17 और पूर्वी मप्र में 4 जिले शामिल हैं।रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक धार में 9, शाजापुर, उज्जैन में 6, ग्वालियर में 4.6, गुना में 4, पचमढ़ी, रायसेन में 2, इंदौर में 1.6, भोपाल में 0.9 मिमी. बरसात हुई।अगस्त महीने में झमाझम बारिश की झड़ी से प्रदेश भर में 33.74 इंच औसत बारिश दर्ज हुई है। सामान्य बारिश का रिकॉर्ड 29.55 इंच का है। प्रदेश में 14% सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।
इन संभागों में बारिश की चेतावनी
इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभागों में कही कही बारिश की चेतावनी।
Rainfall dt 31.08.2020
(Past 24 hours)
Dhar 9.2
Ratlam 15.0
Shajapur 6.0
Ujjain 7.2
Tikamgarh 2.0
Gwalior 10.2
Guna 3.6
Indore 1.7
Bhopal 0.9
Pachmarhi 3.4
Betul 1.0
Raisen 1.8
Sagar trace
Bhopal city 1.6
Khargone 4.6
mm