MP Weather : 3 संभागों में 25 जनवरी तक बारिश, कोहरे कोल्ड वेव का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ-सर्कुलेशन सक्रिय, इन क्षेत्रों में बढ़ेगा तापमान, जानें पूर्वानुमान

imd weather

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में 3 दिन बारिश देखने को मिलेगी। कड़ाके की सर्दी के पीछे कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद भी जताई गई है। पूर्वानुमान की मानें तो 22 जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि की आशंका जताई गई है। हालांकि महत्वपूर्ण बदलाव संभव नहीं है। कुछ शहरों में शीत लहर जारी रहेगी। खजुराहो, शिवपुरी सहित दर्जन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि ग्वालियर में तापमान में गिरावट देखी जाएगी।

मध्यप्रदेश में बिन मौसम होने वाली बारिश से कई जिले तरबतर होंगे। टीकमगढ़, शिवपुरी, नौगांव के अलावा दतिया, छतरपुर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर खजुराहो में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 14 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।

सिस्टम सक्रिय

देश में दो सिस्टम सक्रिय है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के साथ ही बर्फीली हवा का असर मध्यप्रदेश पर दिखेगा। इसके साथ ही ईरान की तरफ बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के कई जिले में बारिश का पूर्वानुमान बता दिया गया है। खजुराहो में रात का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि रीवा, नौगांव में भी कड़ाके की ठंड को लेकर किया गया है। रायसेन, उमरिया, गुना और सीधी न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस किए गए हैं।

राजधानी में शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवा का से निर्मित हो रहा है। जिसके कारण कई क्षेत्र में बारिश देखने को मिलेगी। साइक्लोनिक सरकुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर निर्मित है। उसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर देखा जा रहा है। धीरे-धीरे इसके आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है। जिसके कारण 23 से 27 जनवरी तक प्रदेश में मौसम में बड़े बदलाव नजर आएंगे।

दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी

18 जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

बीते 24 घंटे में इन क्षेत्रों में हुई बारिश

बीते 24 घंटे में सतना में बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा रीवा कटनी और दमोह में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। रीवा में घना कोहरा छाया रहा है। विजिबिलिटी 50 मीटर रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है।

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

25 जनवरी तक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकते है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। ठंडी हवाएं चलेगी। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, दतिया, बुंदेलखंड, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। अगले 2 से 3 दिन तक हवाओं की रफ्तार ऐसी बनी रहेगी। 1 घंटे में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News