भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadyaPradesh) में लोग तेज धूप और उमस से बेहाल हैं| हालाँकि कई स्थानों पर बारिश से रहत जरूर मिल रही है| प्रदेश में अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) एवं कुछ इलाकों में हलकी बारिश व बिजली चमकने व गिरने की संभावना जताई गई है|
इन जिलों में भरी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार जिले में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, येलो अलर्ट जारी किया गया| इसके अलावा इंदौर, उज्जैन एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने व गिरने की संभावना है|
यहां कहीं कहीं हो सकती है बारिश
वहीं इंदौर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है| वही रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है|
इन जिलों में दर्ज की गई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल होशंगाबाद, रीवा, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है| ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यता शुष्क रहा|