MP Weather : 22 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, तापमान में भारी गिरावट, इन क्षेत्रों में बढ़ेगी सर्दी, जानें IMD पूर्वानुमान

mp weather today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मौसम (MP Weather) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 18 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ (Weatern Disturbance) सक्रिय हो रहा है। जिसका असर मध्यप्रदेश पर देखने को मिलेगा। कई जिलों में सर्दी (cold) के साथ ही ठिठुरन शुरू होगी। 22 नवंबर से मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी (drizzle) देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक समय के साथ-साथ ठंड में और अधिक वृद्धि देखी जाएगी।

तापमान में गिरावट का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के जिन जिलों में हाल ही में बारिश हुई है। तापमान अधिक शीघ्रता से गिर रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 10 दिनों तक पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं होगी। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में राहत मिलेगी। उत्तर से ठंडी हवा आने के बाद 20 नवंबर के बाद मध्य भारत में एक बार फिर से मौसम में भारी बदलाव नजर आएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi