MP Weather : प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान

Atul Saxena
Updated on -

MP Weather : मप्र में इस समय मानसून की तीव्रता बनी हुई है, प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है,मौसम विभाग ने भी भी आने वाले 24 घंटों के लिए 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है, शेष जिलों में भी कहीं कहीं हलकी तो कहीं बौछारें गिरने एवं बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

यहाँ वज्रपात और गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना 

मौसम केंद्र भोपाल में आज मध्य प्रदेश के मौसम का हाल जारी किया है, दैनिक मौसम विवरण में मौसम विभाग ने जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों के अलावा बुरहानपुर, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिले में अनेक स्थानों पर और शहडोल, सागर एवं चंबल संभाग के जिलों के अलावा खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, ग्वालियर तथा दतिया जिलों में कुछ स्थानों पर और रीवा संभाग के जिलों में कहीं कहीं वज्रपात, गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है।

MP

इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट 

इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों के अलावा जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी , मंडला, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर और गुना जिले में कहीं कहीं मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई है , यहाँ 40 mm से 80 mm के बीच बारिश हो सकती है, इसके अलावा छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा और वज्रपात हो सकता है यहाँ 64.5 mm से 115.5 mm वर्षा की संभावना जताई गई है और इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

ये सिस्टम प्रणाली है प्रभावी, करा रही बारिश 

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक इस समय एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है और मानसूनी ट्रफ लाइन गुजर रही है। एक कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सिस्टम एक्टिव है, जो अगले 24 घंटे में यह और मजबूत होगा। इससे कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है, इसके अलावा एक मानसून द्रोणिका जेसलमेर, अजमेर, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड होते हुए उत्तरी आंध्र प्रदेश तक जा रही है, एक चक्रवाती घेरा उत्तरी पश्चिमी मप्र व पूर्वी राजस्थान से जुड़े इलाकों पर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है। इसके अतिरिक्त गुजरात के कच्छ में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। मानसून द्रोणिका वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्रा तट एवं उससे लगे दक्षिणी ओडिशा पर अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

 

MP Weather : प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News