MP को मिलेगी बड़ी सौगात, 7 नवंबर को 5315 करोड़ रुपए की लागत से परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास, जिलों को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) को 7 नवंबर को बड़ी सौगात मिलेगी। दरअसल 7 नवंबर को मध्यप्रदेश में 5315 को रुपए की लागत से 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजनाओं (road project) का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए सीएम शिवराज द्वारा तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज (cm shivraj) ने जिलों के कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि सड़कों के निर्माण से सिर्फ पर्यटक और को नहीं बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी को भी लाभ मिलेगा।

स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी एक तरफ जहां इसे सीधे लाभान्वित होंगे। वही आर्थिक गतिविधियों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। दरअसल 7 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। जिन जिलों में सड़क का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना है। उसमें महाकौशल अंचल के जबलपुर मंडला डिंडोरी और नरसिंहपुर जिले शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi