भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) को 7 नवंबर को बड़ी सौगात मिलेगी। दरअसल 7 नवंबर को मध्यप्रदेश में 5315 को रुपए की लागत से 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजनाओं (road project) का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए सीएम शिवराज द्वारा तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज (cm shivraj) ने जिलों के कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि सड़कों के निर्माण से सिर्फ पर्यटक और को नहीं बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी को भी लाभ मिलेगा।
स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी एक तरफ जहां इसे सीधे लाभान्वित होंगे। वही आर्थिक गतिविधियों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। दरअसल 7 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। जिन जिलों में सड़क का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना है। उसमें महाकौशल अंचल के जबलपुर मंडला डिंडोरी और नरसिंहपुर जिले शामिल है।
जबलपुर जिले में 8 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए 3332 करोड़ रुपए की लागत से सात सड़क की आधारशिला रखी जा रही है। इसके अलावा एक सड़क का लोकार्पण किया जा रहा है जो एनएचएआई द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरण नदी से सिंदूर नदी तक की फोरलेन सड़क होगी। इसकी लंबाई 53 किलोमीटर होगी। जिस सड़क की लागत के लिए 722 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
मुरैना : दबंगों से परेशान दिव्यांग ने कलेक्ट्रेट में कैरोसिन डाल किया आत्मदाह का प्रयास
इसके अलावा जबलपुर से कुंडम, बरेला से मानेगांव, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन की सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से कुशनेर, कुशनेर से अमझार और कुंदन से निवास सड़क उन्नयन सहित जबलपुर एलिवेटेड कॉरिडोर एक्सटेंशन को इसमें शामिल किया गया।
इसके अलावा मंडला जिले में 1261 करोड़ रुपए की लागत से 329 किलोमीटर लंबाई की पांच सड़क का निर्माण होना है। इसमें कुंडम से शाहपुरा शाहपुरा से डिंडोरी, डिंडोरी से सागर टोला, डिंडोरी से मंडला, समनापुर से मजाग तक मार्ग का उन्नयन किया जाएगा। वहीं सड़क परियोजनाओं के अमल से मार्ग के टू लेन का भी उन्नयन कार्य पूरा हो रहा है।
इनके अलावा इन परियोजनाओं में मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज, कल्वर्ट का निर्माण, रहवासी क्षेत्र में नाली निर्माण सहित बस ले बाय, स्ट्रीट लाइट इनिंग का काम भी तेजी से पूरा किया जाएगा। साथ ही क्रैश बैरियर रोड मार्किंग साइनेज, बोर्ड और अन्य कार्य भी संपन्न होंगे।