एमपी के दलित वोट इस कदम के बाद कांग्रेस से होंगे कोसों दूर: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।शरद व्यास।
राज्यसभा सीट (rajysabha election) के लिए मतदान जारी है मध्यप्रदेश (madhypradesh) में इस चुनाव के मायने आगामी उपचुनाव (by election) की दशा और दिशा को भी तय करेंगे हालांकि जिस तरह राज्यसभा में बीजेपी का पलड़ा भारी है ठीक वैसे ही उपचुनाव में भी बीजेपी कांग्रेस(bjp-congress) से कई कदम आगे है लेकिन बावजूद इसके बीजेपी अपना पूरा दम राज्यसभा के साथ उपचुनाव पर भी केंद्रीत किये हुए है वही कांग्रेस अंदरखाने अपने मोहरे जमा रही है लेकिन हर बार की तरह कांग्रेस चूक कर बैठा है और इसका पूरा फायदा उठाने के लिए बीजेपी भी कोई कसर नही छोड़ रही है

गौरतलब कि कांग्रेस ने अपनी सरकार बचाने के समय भी कई दावे किए थे, एक बार फिर राज्यसभा चुनाव को लेकर दावा कर रही है कि आज शाम तक राज्यसभा वोट के बाद चोकाने वाले नतीजे आएंगे, इन सभी दावों को लेकर बीजेपी के गद्दावर नेता और ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो टूक बात कह कर कांग्रेस को आइना दिख दिया है….डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि वो ऐसे ही दावे करते रहे ऐसे करते करते सरकार खो दी ,चोकाने वाले कहा से आएंगे .दो सीटे भारतीय जनता पार्टी जीत रही है और अच्छे वोटों से जीत रहे है कांग्रेस अपनी एक सीट है उसको बचा कर रखे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News