प्रेस के लिए आवंटित जमीन पर बनाई बहुमंजिला इमारत, EOW ने की FIR, नगर निगम, बीडीए के अफसर भी सवालों के घेरे में

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानि EOW ने शासन से सस्ती दरों पर मिली लीज की जमीन को खुर्द बुर्द कर लीज डीड का उल्लंघन कर कमर्शियल यूज करने वाले 7 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  इस पूरे हाई प्रोफ़ाइल मामले में नगर निगम और भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।

भोपाल की EOW पुलिस के अधिकारियों ने एक शिकायत की जांच के बाद ज्ञान प्रकाश वाली संचालक, समाचार पत्र, दैनिक सतपुड़ा वाणी (मृत), अशोक गोयल, प्रोप्रराइटर मैसर्स गोयल बिल्डर्स एंड डवलपर्स भोपाल, श्रीमती ओमवती गोयल, प्रोप्रराइटर मैसर्स गोयल बिल्डर्स एंड डवलपर्स भोपाल, राजकुमार वाली, प्रधान संपादक, सतपुड़ा वाणी, भोपाल, दीपक वाली, प्रकाशक, समाचार पत्र सतपुड़ा वाणी भोपाल, नरेश कुमार बाठिया, दस्तावेज लेखक भोपाल, जावेद खान, जिंसी जहांगीराबाद और नगर निवेशक नगर निगम भोपाल, भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 406 120 B और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें – उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

एफआईआर के मुताबिक शिकायतकर्ता विनय जी डेविड ने 24 फरवरी 2015 में एक उपरोक्त लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि इन लोगों ने मप्र शासन के आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा भोपाल विकास प्राधिकरण के माध्यम से सतपुड़ा वाणी समाचार पत्र के नाम पर 36,073 वर्ग फिट जमीन भोपाल के पॉश इलाके एमपी नगर जोन 1 प्रेस कॉम्प्लेक्स में लीज पर ली थी।

ये भी पढ़ें – नशे में धुत्त पिता अपनी ही बेटी के साथ करता था दुष्कर्म, पुलिस ने दुष्कर्मी पिता को किया गिरफ्तार

लेकिन इन दबंग लोगों ने बिल्डर, नगर निगम और भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों से मिलीभगत कर उस बेशकीमती जगह पर समाचार पत्र की जगह बहुमंजिला कमर्शियल बिल्डिंग बना ली और फ़्लैट बेच दिए। इन लोगों ने भू माफिया बिल्डर से सांठगांठ कर लीज डीड पर आवंटित भूमि का लैंडयूज गैरकानूनी तरीके से बदलवा कर ना सिर्फ शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाई बल्कि लीज डीड का भी उल्लंघन किया।

ये भी पढ़ें – MP Transfer : चिकित्सा शिक्षा विभाग में तबादला, जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर को मिला नया डीन

EOW ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में नगर निगम के नगर निवेश विभाग और भोपाल विकास प्राधिकरण की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है।

ये भी पढ़ें – MP Transfer : आबकारी विभाग में तबादले, यहां देखें लिस्ट


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News