नरोत्तम मिश्रा का तंज-‘कमलनथ के मंत्रियों को भी नही पता कब तक टिकेंगे’

Published on -

भोपाल।  प्रशासन ओर मंत्री असमंजस्य में है, मंत्रियों को भी पता नहीं हमे हमे कब तक रहना है। कमलनाथ की चिट्ठी से यह साबित हो गया कि कांग्रेस में गुटबाजी है, सभी गुटों से दो-दो मंत्री कम होना है प्रदेश में इनकी सरकर में एक भी गौ शाला नहीं बन पाई। कमलनाथ की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। ये बातें मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहीं है।

बता दें कि आज मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के छह माह पूरे होने पर प्रदेश के मंत्री, विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी जनता के बीच सरकार के कामकाज का ब्योरा दे रहे हैं। इसी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने सरकार को घेरा है। भाजपा नेता एवं विधायक नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि सरकार ने विज्ञापन देकर कहा है कि किसानों की कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है साथ ही सरकार ने खुद माना सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से झूठ बुलवाया है। 10 दिनों मे प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने किसानों को ठगा है, सौतेला व्यवहार करते हुए किसानों की कई योजनाएं बंद की हैं। किसी भी नौजवान को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया, किसी भी नौजवान के खाते में एक रुपया भी नहीं पहुंचा है। नौजवानों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बैंड बाजा दिया।

MP

बिजली को लेकर कसा तंज 

पूर्व मंत्री ने बिजली गुल मामले को लेकर भी तंज कसा और कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब आप बिजली के तारों पर कपड़े सूखते हुए पाओगे। नरोत्तम ने सरकार को घेरते हुए आगे कहा कि प्रदेश में छात्राओं को स्कूटी तो दूर लैपटॉप पर संकट खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के कोई वादे पूरे नहीं किए। 

सरकार का 6 माह चल जाना ही उपलब्धी 

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस सरकार का 6 माह चल जाना ही उपलब्धी है। कांग्रेस बिजली, पानी, बलात्कार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार मान रही है शुक्र है कांग्रेस का कि भीषण गर्मी के लिए यह नहीं कहा कि इसके लिए भी बीजेपी जिम्मेदार है। 

बीजेपी में नहीं गुटबाजी

पत्रकारों द्वारा भाजपा की गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर नरोत्तम ने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाज़ी नही है, पार्टी जिसे जो काम सौपती है, हर नेता वो काम करता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News