भोपाल| सीबीआई के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर पश्चिम बंगाल में मचे बवाल की गूंज अब मध्य प्रदेश तक भी पहुँच गई है| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में अनोखा प्रदर्शन किया है| एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में कुत्तों के गले में मोदी और शाह के नाम की तख्तियां डालकर प्रदर्शन किया और सीबीआई पर मोदी सरकार के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया| हालाँकि कुत्तों को अपने साथ लाकर इस तरह के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं|
दरअसल, बंगाल में शारदा चिट फंड केस की जांच में सीबीआई टीम और कोलकाता पुलिस में जारी जंग के बीच अब भाजपा विरोधी दल एकजुट हो गए हैं। मध्य प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया| भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर एनसीपी ने कुत्तों के गले में मोदी और शाह के नाम की तख्तियां डाली| जिसमे लिखा था मोदी और शाह की सीबीआई| वहीं साथ ही में अन्य तख्तियों पर मोदी और शाह के खिलाफ नारे लिखे गए थे| एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सीबीआई मोदी के पालतू कुत्ते की तरह व्यव्हार कर रही है| वहीं जहाँ यह प्रदर्शन चल रहा था वहाँ पुलिस चौकी भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस चुपचाप इस प्रदर्शन को देखती रही| इस तरह के प्रदर्शन से प्रदेश में भी सीबीआई को लेकर राजनीति तेज हो गई है|