भोपाल| चुनावी समय में आयोग की सहमति के बाद राज्य शासन ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं| भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनोद कुमार, प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम को वर्तमान कार्य के साथ प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। प्रमुख सचिव गृह तथा अनुसूचित जाति कल्याण एस. एन. मिश्रा को प्रमुख सचिव जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री मिश्रा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
राज्य शासन ने सचिव, राजस्व तथा नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री श्रीमती रेनू तिवारी को वर्तमान कार्यों के साथ सचिव संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एस.एन. मिश्रा द्वारा प्रमुख सचिव जेल का कार्यभार ग्रहण करने पर मलय श्रीवास्तव प्रमुख सचिव जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।