बैठकों से नए साल की शुरुआत, सीएम कल विभाग प्रमुखों से होंगे रूबरू, 4 को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव के बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं| नए साल के दूसरे दिन शनिवार को सीएम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। वहीं कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (Collector commissioner Confrence ) चार जनवरी को आयोजित होगी।

अधिकारियों के साथ नए साले की पहली बैठक में मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, सुशासन व कानून-व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार, किसान कल्याण से सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं| वहीं सरकार के नए लक्ष्यों विभागों के काम काज को लेकर सीएम फीडबैक लेंगे|

मिलावटखोर, भू-माफिया, अवैध उत्खनन, चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं| आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमेप को कैसे अमल में लाया जाए इसको लेकर चर्च की जायेगी| मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को धार्मिक यात्रा से लौट रहे हैं। वे सोमवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आइजी-एसपी से वीडियो कॉल के जरिए रूबरू होंगे। जिसमें मुख्यमंत्री चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही मिलावट के खिलाफ चल रहे अभियान की भी जानकारी लेंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News