प्रदेश में कई महीनों से वेतन को तरस रहे NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी

Published on -
प्रदेश में कई महीनों से वेतन को तरस रहे NHM संविदा आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी

BHOPAL NEWS : मध्यप्रदेश में एनएचएम संविदा आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, कर्मचारी संघ ने मध्य प्रदेश शासन को पत्र के द्वारा अनुरोध किया है की मध्यप्रदेश में आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों को पिछले 10 महीने से मंडला, श्योपुर, विजयपुर, उमरिया, रायसेन सहित कई जिलों में वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे आर्थिक संकट से परेशान हो रहे हैं एवं रोजी-रोटी का संकट पैदा होने लगा है।

 कई जिलों में नहीं हुआ भुगतान 

प्रदेश सरकार की दोहरी नीति से कई इन जिलों के मंडला जिले में 10 माह से, पन्ना जिले के टेली मेडिसिन में 4 माह से, श्योपुर जिले के विजयपुर में 5 माह से, उज्जैन जिले में 2 माह, उमरिया जिले में 4 माह से, नरसिंहपुर जिले में 4 माह से, धार जिले में 3 माह से शहडोल जिले में 4 माह से, सागर जिले में 4 माह से, रायसेन जिले में 3 माह से, खंडवा जिले में 3 माह से एवं अन्य कई जिलों में भुगतान नहीं किया गया है।

संघ का अनुरोध 
एनएचएम संविदा आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 12000 आउटसोर्स कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं वही सभी विभागों के अधीन डेढ़ लाख से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी काम कर रहे हैं इनके लिए सरकार द्वारा कोई भी नीति नही बनाई गई है, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं निजी कंपनियों की ठेकेदारो की कमीशन खोरी में हर महीने करोड़ों रुपए का घपला किया जा रहा है जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन है शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे हजारों परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।  संघ का अनुरोध है कि शासन द्वारा निर्धारित अर्ध कुशल श्रमिक दर 11082 रू अनुसार एवं बोनस वेतन दिए जाने के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए जाए


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News