आदेश जारी नहीं होने से असमंजस में प्रोफेसर, उच्च शिक्षा विभाग स्थिति स्पष्ट करे

भोपाल| लॉक डाउन (Lockdown) के चौथे चरण को लेकर उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा स्तिथि स्पष्ट नहीं करने से पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों में असमंजश की स्थिति बनी हुई है| इस सम्बन्ध में प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रांत अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कैलाश त्यागी ने प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है|

पत्र में संघ के प्रांत अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कैलाश त्यागी ने कहा लॉकडाउन 2 के बाद परीक्षा संचालन एवं प्रवेश फार्म को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की अवधि 18 मई से 20 जून तक के लिए कर्तव्य पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए गए थे| लॉक डाउन 3 में भी सभी महाविद्यालयों को 17 मई तक बंद रखे जाने एवं शिक्षकों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहकर प्राचार्यों से संपर्क बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया था|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News