भोपाल। छोटी-छोटी सावधानियां रखकर शहरवासी सुरक्षित भी रह सकते हैं और आने वाली किसी परेशानी से उनका बचाव भी हो सकता है। राजधानी पुलिस ने इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का सहारा लिया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे इन नाटकों में रखी जाने वाली सावधानियों और बारीकियों को समझाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस से की जाने वाली अपेक्षा के साथ उसे सहयोग देने की बात भी कही जा रही है।
मप्र पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए एक एप्प जारी किया है। इस एप्प के जरिए सुरक्षा की कई सुविधाएं लोगों को दी जाने की योजना है। एप्प के द्वारा महिलाएं किसी भी संकट के समय अपने 4 संबंधितों और पुलिस को सूचना दे सकती है। जिससे उसे किसी परेशानी से बचाए जाने के लिए तात्कालिक कदम उठाए जा सकते हैं। एमपी ईकोप नामक इस एप्प का इस्तेमाल किसी सफर के दौरान भी किया जा सकता है और किसी भी हादसे की सूचना अपने संबंधियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को पहुंचाई जा सकती है। इसके अलावा घरों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे को पुलिस की निगरानी में करने की एक पहल पुलिस द्वारा की जा रही है। हर घर पर नजर रखने और किसी तरह की आपदा या विपत्ति के दौरान पुलिस सहायता पहुंचाने की आसानी के नजरिये से यह योजना चलाई गई है। राजधानी के युवा रंगकर्मी इन्हीं सब बातों को ज्यादा लोगां तक पहुंचाने के मकसद से नुक्कड़ नाटक के सहारे शहर भर में अभियान चलाए हुए हैं। एक मनोरंजक नाटिका के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने में जुटे यह कलाकार नए और पुराने शहर में लगातार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां देने वाले हैं।