भोपाल। रमजान मुबारक का चांद रविवार को नजर नहीं आया। लिहाजा पहला रोजा मंगलवार को होगा और तरावीह सोमवार से शुरू हो जाएंगी। यह फैसला रुयते हिलाल कमेटी की बैठक में रविवार को मोती मस्जिद में लिया गया। शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने ऐलान किया कि चांद नहीं दिखने की शक्ल में कल तरावीह होंगी और परसों मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा।
मगरिब की नमाज के बाद मोती मस्जिद में आयोजित इस बैठक में शहर के उलमा ए इराम जमा हुए। नमाज अदा करने के बाद रुयते हिलाल कमेटी तौर पर चांद को देखने के लिए कमेटी ने ऊंची जगह पर नजारा किया लेकिन कहीं भी चांद नजर नहीं आया। दिल्ली, हैदराबाद और लखनऊ से भी कोई तस्दीक चांद के नहीं हुई है। शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने बैठक के बाद ऐलान किया राजधानी में पहला रोजा मंगलवार को रखा जाएगा सोमवार से तरावी शुरू हो जाएगी।