कलेक्टर-एसडीएम विवाद में कोई नहीं दोषी, जांच में क्लीनचिट

भोपाल| प्रदेशभर में चर्चित हुआ होशंगाबाद के तत्कालीन कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और तत्कालीन एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के बीच रेत को लेकर हुए विवाद में शासन ने किसी भी अफसर को दोषी नहीं माना है| राज्य शासन ने कहा कि इस घटना को लेकर किसी पर भी दोष सिद्ध नहीं हुआ है इसके बाद भी कलेक्टर और अनु विभागीय अधिकारी राजस्व दोनों को हटा दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी को संभागायुक्त नर्मदा पुरम संभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है यह जानकारी सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के लिखित सवाल के जवाब में दी है | 

दरअसल, पिछले दिनों होशंगाबाद के तत्कालीन कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और तत्कालीन एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के बीच फाइल और रेत डंपरों को लेकर हुए विवाद का मामला सुर्ख़ियों में रहा था| रवीश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि रेत खनन पर कार्रवाई से रोकने के लिए कलेक्टर ने आधी रात उन्हें बंगले पर बुलाकर बंधक बना लिया था, जबकि कलेक्टर का कहना है कि एसडीएम ऑफिसर्स क्लब की फाइल नहीं दे रहे थे। मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा था| विपक्ष ने भी इस मामले में सरकार को घेरा था| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा था कि रेत डंपराें पर कार्रवाई करने गए एसडीएम को कलेक्टर द्वारा बंधक बनाना अराजकता बता रहा है। रेत की लूट मची है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News