अब यूरिया आवंटन पर राजनीति शुरू, राजनेताओं में मची श्रेय लेने की होड़

भोपाल| मध्य प्रदेश के किसानो को केंद्र साकार ने बड़ी राहत दी है| पिछले कई दिनों से यूरिया को लेकर मचे हड़कंप और राजनितिक आरोप प्रत्यारोप पर लगाम लगते हुए केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए मध्यप्रदेश को अतिरिक्त 2.88 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया के आवंटन का फैसला लिया है। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश को 15.4 लाख मीट्रिक टन की जगह 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। केंद्र फैसला आते ही अब राजनेताओं मे इसका श्रेय लेने की होड़ मच गयी है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News