भोपाल।
वन विहार में रहने वाले पशू-पक्षियों को अब बड़ी आसानी से ताजे फल खाने को मिल जाया करेंगे।जी हां वन विहार में ऐसे पेड़ो की संख्या को बढाया जा रहा है। जो फलदार हैं। वन विहार में नहर की खुदाई का काम जारी है। इसी नहर के चारी तरफ यह फलदार पेड़ लगाए जाएंगे। वर्तमान समय में देखे तो यहां फलदार पेड़ो की बड़ी कमी है।इसी कमी को पूरा करने के लिए प्रबंधन ने ये निर्णय लिया है।
![Now-the-animals-will-eat-fresh-fruits-in-vanvihar](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/160120191755_0_2018_6image_12_30_297472000vanvihar1-ll.jpg)
वन विहार को इस तरह बनाया गया है कि यहा रहने वाले सैकडों पशु-पक्षीयों को जंगल जैसा माहौल मिल सके, लेकिन इस माहौल में फलदार पेड़ों की संख्या बेहद कम थी, जिसे बढाने का काम प्रबंधन करा है
इसी के ही साथ यहां गर्मी के मौसम में जानवरो को पानी की कमी न हो इसके लिए यहां नहर और कृत्रिम तालाब विकसित किया गया है, क्योंकि बड़े तालाब का जो हिस्सा वन विहार की तरफ पड़ता है वहां पानी नहीं बचा है, जिसको देखते हुए भविष्य के लिए कृत्रिम नहर के इंतेजाम किए जा रहे हैं….जो वन क्षेत्र के लिए स्टॉप डेम का काम करेगा, जिससे जंगल क्षेत्र में लगे पेडों को साल भर पानी भी मिलेगा और पशू-पक्षियों को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगा।