अब बस स्टॉप से घर तक आने-जाने के लिए मिलेगी यह सुविधा

Published on -

भोपाल। राजधानी में लो फ्लोर के मुसाफिरों को अब बस स्टॉप तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीसीएलएल की तरफ से अब लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए बस स्टॉप से कॉलोनियों तक ई-रिक्शा सर्विस शुरू हो गई है।बतौर ट्रायल इस सर्विस की शुरूआत भेल और कोलार क्षेत्र की बहुत सी कॉलोनियों किया गया है। इन कॉलोनियों में अवधपुरी, अयोध्या नगर, पारस, नयापुरा, मंदाकनी परिसर शामिल हैं।अब इन कॉलोनियों के रहवासी फ्री में ई-रिक्शा से स्टॉप से घर आ जा सकेंगे।

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड शहर के 16 रूट्स पर 100 से ज्यादा लो फ्लोर और मिडी बसों का संचालन ���रती है। इन रूट्स के बस स्टॉप से डेढ से 2 किमी दूरी पर बसी कॉलोनियों के लोगों को स्टॉप पर उतरने के बाद घर तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है।जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को समझते हुए लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए ई-रिक्शा सर्विस शुरू की गई है।इस सर्विस के शुरू होने के बाद महिला और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है, क्योंकि महिला और बुजुर्गों को ही सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कॉलोनियों से बस स्टॉप तक  आने के लिए। अब जब उन्हे ई-रिक्शा की मदद मिल जाएगी तो उनके लिए आने-जाने में आसानी।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News