NSUI ने स्वास्थ्य मंत्री की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा पेपर लीक का विरोध
एनएसयूआई ने कहा कि प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहा है जमकर घोटाला, छात्रों का भविष्य दांव पर लगाने का आरोप
NSUI performed Yagya in Bhopal : नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई (NSUI) ने मोर्चा खोल दिया है। पर्चा आउट होने के दूसरे दिन एनएसयूआई मेडिकल विंग का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। इन्होने भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया।
NSUI ने किया यज्ञ
सद्बुद्धि यज्ञ के आयोजनकर्ता व NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि ‘सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली से प्रदेश के युवा त्रस्त हैं। मंत्रियों और माफियाओं का गठजोड़ युवाओं का भविष्य चौपट करने पर तुला हुआ है। हमने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी समेत पूरी कैबिनेट की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि हवन किया और भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है।’ उन्होंने कहा कि ‘शिवराज सरकार के सभी मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। हमने उन्हें मनोरोग से निजात दिलाने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया है।
संबंधित खबरें -
उन्होने आगे कहा कि ‘विश्व के सबसे बड़े प्रतियोगी परीक्षा घोटाले की जननी शिवराज सरकार आज भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। चाहे शिक्षक भर्ती की बात करें या पुलिस आरक्षक, कृषि विकास अधिकारी भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती सभी मे व्यापम (पीईबी) के अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार करके सत्ताधारी दल के नेताओं को उपकृत किया। अब नर्सिंग एग्जाम में भी पेपर आउट हो गए। प्रदेश में खुलेआम लूट मची हुई है पहले तो कई सालों तक भर्ती परीक्षाएं नहीं होती हैं और अगर परीक्षाएं हो जाती है तो सालों तक रिजल्ट के इंतजार में चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी परीक्षाओं का रिजल्ट लिक हो जाता है तो कभी पेपर ही लिक हो जाता है, इसके कारण प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।’ उन्होने मांग की कि पेपर देने हजारों छात्र छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, उनको आवागमन का भत्ता दिया जाए और उनकी परीक्षा शीघ्र कराएं जाए।
छात्रों के समर्थन में सामने आई एनएसयूआई
एनएसयूआई नेता अक्षय तोमर ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के पदों पर पिछले साल 3 और 4 अगस्त को भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इसके बाद 7 फरवरी नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा आयोजित होने से पहले ही पर्चा आउट हो गया यह सरकार की नाकामी नहीं बल्कि माफियाओं से मिलीभगत का नतीजा है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संविदा नर्सिंग स्टाफ की 2284 रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा मंगलवार को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। सुबह की शिफ्ट का पेपर हो गया था। दोपहर की शिफ्ट का पेपर शुरू होने से पहले ही पेपर लीक की जानकारी सामने आई। हालांकि, बवाल मचने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अभ्यर्थी परीक्षा की फीस लौटाने और इसी महीने दोबारा परिक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। छात्र संगठन एनएसयूआई भी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आई है और लगातार प्रदर्शन कर रही है। इस मौके पर अक्षय तोमर, अरूण सिंह राजपूत, राजवीर सिंह, देव अवस्थी, विदुषी शर्मा, ईश्वर चौहान, वंश कनोजिया, रवि पटेल, मोहित पटेल, अनिमेश गोंडली, शिवांग तोमर, आर्यन झा, शिव दांगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संविदा नर्स परीक्षा पेपर लीक मामला
NSUI ने भोपाल में किया सद्बुद्धि यज्ञ,NHM पर फर्जीवाड़े का आरोप@BJP4MP @INCMP @JansamparkMP @VirendraSharmaG @OfficeOfKNath @OfficeofSSC @NSUIMP @Samvida_Kranti@ABSKMNEWDELHI@federationgwl @NHMUnionMP#Paperleak #paperleaksystemweak pic.twitter.com/tmcKbI2SMa— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 8, 2023