मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 163296, बुधवार को आए 1118 नए केस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पूरे प्रदेश में बुधवार को 1118 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 163296 हो गई है। वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2828 हो गया है। 1222 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 148082 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12386 मरीज एक्टिव हैं।

इंदौर (Indore) में बुधवार को 260 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32290 हो गई है। इंदौर में बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में 664 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 308 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिले भर में अब तक 28134 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3492 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।