भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अश्लील वीडियो (Obscene video) कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) को भी फंसाने की कोशिश की। खास बात ये है कि वीडियो कॉल करने वाली लड़की थी, लड़की ने सांसद को वीडियो कॉल कर अश्लीलता शुरू कर दी और जब सांसद ने फोन काटा तो वीडियो क्लिप भेजकर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की। घटना के बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार भोपाल लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कल रविवार शाम 7:00 बजे एक लड़की का व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया, सांसद ने फोन रिसीव किया तो कुछ देर बाद ही लड़की ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। माहौल को समझते हुए सांसद जी ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। यह वीडियो कॉल मोबाइल नंबर 63716 08664 से आया था। फोन डिस्कनेक्ट करने के कुछ समय बाद एक अन्य नंबर 82807 74239 से सांसद और वीडियो कॉल करने वाली लड़की की वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई ।
ये भी पढ़ें – MP School: स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, छात्रों-शिक्षकों को होगा लाभ, बनेगा अलग स्ट्रक्चर
वीडियो भेजने के बाद लड़की ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से रुपयों की मांग की और मांग नहीं मानने पर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने तत्काल टीटी नगर थाने को सूचना दी। पुलिस ने सांसद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 507 और 509 के तहत छेड़छाड़, गाली गलौज और जान से मारने का मामला दर्ज कर लिए है।
ये भी पढ़ें – Share Market : Sensex और Nifty में गिरावट, जानिए कितने पर हो रही ट्रेडिंग
टीटी नगर थाने के टीआई चेन सिंह रघुवंशी के मुताबिक सांसद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस इसमें साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। गौरतलब है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती थी वे दो दिन पहले ही रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर पहुंची थी।