मप्र में अब तक सामान्य से एक फीसदी कम बारिश, आगे ऐसा रहेगा मौसम

one-percent-less-rainfall-in-the-madhya-pradesh-

भाेपाल| मध्य प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश पर ब्रेक लगा है, हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में एक बार फिर पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है| अब तक प्रदेश में 475.6 मिमी बारिश हाे चुकी है। यह सामान्य बारिश 479.4 िममी से 1 फीसदी कम है। वहीं भोपाल में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है, राजधानी में अब तक 808.3 मिमी पानी बरस चुका है। यह सामान्य बारिश 501.9 से 61 प्रतिशत ज्यादा है। आठ जिलाें काे छाेड़कर सभी जगह सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हाे चुकी है। सीधी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, वहां अब तक 55 फीसदी कम बारिश हुई है। 

प्रदेश के अधिकाँश हिस्सों में रुक रुक कर बारिश हो रही है, वहीं कई जगह लगातार बारिश से नदियां उफान पर चल रही हैं| अगले दो दिनों में एक बार फिर सिस्टम जोर पकड़ेगा और फिर से अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा| रविवार सुबह से शाम तक बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, धार, इंदाैर, रतलाम और राजगढ़ में हल्की बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण बुधवार से बारिश का एक दाैर और आने का अनुमान है। प्रदेश में अब तक सामान्य बारिश हाे चुकी है। इस बार पिछले साल से बेहतर स्थिति है। पिछले साल अब तक सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News