OPS 2023 : MP में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, नहीं तो चलाया जाएगा अभियान

Amit Sengar
Published on -

OPS 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार को अपनी मांगे पूरी कराने के लिए विभिन्न संगठनो के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन और धरने किए जा रहे है। वहीं आज भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय कुमार बन्धु ने प्रधानमंत्री व भारत सरकार से मांग की OPS बहाली करके 85 लाख पेंशन विहीनों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।

NMOPS के आह्वान पर चलाया जाएगा अभियान

विजय कुमार बन्धु ने कहा कि प्रथम नियुक्ति के क्रम में वरिष्ठता दिनांक के आधार पर OPS बहाल करें वर्ना MP का कर्मचारी NMOPS के आह्वान पर #voteforOPS अभियान चलाएगा।

आगे विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पैरामिल्ट्री की OPS बहाली की मांग करते हुए केन्द्र सरकार से सवाल दागा कि अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन न देना कौन सा राष्ट्रवाद है?


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News