पंचायती राज चुनाव और 13 तारीख का साया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत निर्वाचन 2021-22 के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर को नामांकन फॉर्म भरने शुरू हो गए है। हैरत की बात यह है कि पहले दिन केवल 17 अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश भर में अपने फॉर्म जमा किए। इससे एक बार फिर यह सवाल पैदा हो गया है कि क्या वास्तव में 13 नंबर आज भी लोगों की नजर मे अशुभ है।

यह भी पढ़े.. BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा, देखिए लिस्ट

तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन दाखिले की शुरुआत सोमवार से हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि पहले दिन यानी 13 दिसंबर को कुल 17 लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें 5 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। शाम 6 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए एक, जनपद पंचायत सदस्य के लिए एक, सरपंच पद के लिए 12 और पंच पद के लिए 3 लोगों ने अपने फॉर्म जमा किए। हालांकि पहले चरण में भोपाल इंदौर ग्वालियर सहित नौ जिलों में और दूसरे चरण में 7 जिलों में चुनाव होने हैं जिनके नामांकन भरने शुरू हो गए हैं।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur