कोरोना की मार, बंद हुई 20 पैसेंजर ट्रेनें

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते एक बार फिर रेलवे (railway) ने कुछ ट्रेनों को बंद कर दिया है, इसका कारण यात्री नहीं मिलना और 500 से ज्यादा रेलवे स्टाफ का संक्रमित होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…मंत्री सारंग का बयान, कहा मेरी जितनी भी विधायक निधि है उसको कोरोना संकट में जहां खर्च करना है करिए

गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे (West central railway) के करीब 500 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं यही वजह है 20 पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया है, बंद हुई ट्रेनों में भोपाल, जबलपुर, कोटा मंडल से चलने वाली ट्रेनें शामिल है जिन्हें 29 अप्रैल से बंद कर दिया गया है।

पश्चिम मध्य रेल की पांच मुख्य ट्रेनें जो बंद हुई

1. गाड़ी नंबर 02061/02062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और जबलपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

2. गाड़ी नंबर 02152/02151 हबीबगंज-पुणे-हबीबगंज हमसफर स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 2 मई और पुणे से 3 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

3. गाड़ी नंबर 02155/02156 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और हजरत निजामुद्दीन से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

4. गाड़ी नंबर 02160/02159 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 1 मई और नागपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है।

5. गाड़ी नंबर 02274/02273 जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 4 मई और चांदाफोर्ट से 4 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है।

यह भी पढ़ें…अस्पताल संचालक ब्लैक में बेच रहा था रेमडेसिवीर इंजेक्शन, मेडिकल स्टोर मालिक समेत गिरफ्तार


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News