पीईबी की परीक्षाओं में अब पूछे जाएंगे करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न

-PEB-exams-will-now-be-asked-questions-related-to-current-affairs

भोपाल। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है|  प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की परीक्षाओं में अब करेंट अफेयर्स से संबंधित नए प्रश्न पूछे जाएंगे। लम्बे समय से प्रश्नों की संख्या और विषयों को बदलने के लिए बोर्ड द्वारा तय की गई कमेटी कर रही है। अब अब पुराने विषयों से संबंधित प्रश्न कम ही देखने को मिलेंगे। मैथ्स, अंग्रेजी, हिंदी और कम्प्यूटर के विषयों में भी नए प्रश्न शामिल होंगे। 

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि लम्बे समय से बोर्ड हर परीक्षा में जनरल नॉलेज के एक जैसे प्रश्न पूछते रहा है। इसे लेकर कई बार एक्वसर्ट पैनल की ओर से प्रश्नों का स्तर बदलने की मांग की जाती रही है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार भदौरिया का कहना है कि लम्बे समय से प्रश्नों की संख्या और विषयों को बदलने के लिए बोर्ड द्वारा तय की गई कमेटी कर रही है। दो से तीन महीने बाद होने वाली परीक्षाओं में देश और प्रदेश से जुड़े हाल ही में हुए बदलावों को परीक्षाओं के पेटर्न में जोड़ा जाएगा। इसमें सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विषयों से जुड़े ताजा बदलावों को पेपर में शामिल किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News