बढ़ सकते हैं पेट्रोल- डीजल के दाम, जाने MP में कैसा रहा आज ईंधन का कारोबार..

petrol-diesel-price-hike-after-union-budget--in-madhya-pradesh-

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  वैसे तो आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई उछाल दर्ज नहीं किया गया है।  लेकिन सूत्रों की माने तो पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पेट्रोल संचालकों का कहना है कि  पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई भी उछाल  आने वाला नहीं है। हालांकि आजकल पेट्रोल की खपत बढ़ चुकी है। बता दें कि पिछले 4 महीनों से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमत में 40% तक की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में करीब ₹25 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़े… इंदौर में गंदगी फैलाना पड़ा महँगा!1 दुकान सील, 4 दुकानदारों को पर लगा जुर्माना

MP में  पेट्रोल डीजल की कीमतें

आज इंदौर में पेट्रोल 107. 26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90. 92 रुपए प्रति लीटर की कीमत दर्ज की गई।  तो वही भोपाल में पेट्रोल की कीमत 107.20 रुपए  और डीजल की कीमत 90.87 रुपए  देखी गई। पुर में जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 107. 21 रुपए और डीजल की कीमत 90 .88 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। ग्वालियर की बात करे तो तो वहां आज पेट्रोल की कीमत 107.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90. 69 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News