खिलाड़ियों को कमलनाथ सरकार का तोहफा, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर दिए जायेंगे 3 करोड़

Avatar
Published on -
Players-will-be-given-the-Kamal-Nath-government's-gift

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब खेलों को महत्व देने जा रही है। सरकार ने फैसला लिया है कि वह ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं को प्रोत्साहन राशि देगी। ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर 3 , रजत पर 2 और काँस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ और ओलम्पिक मे भागीदारी लेने पर 10 लाख दिए जाएंगे ।इसके लिए खेल विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है, मंजूरी मिलते ही कैबिनेट में रखा जाएगा। वही राष्ट्रीय स्तर के खेलों में लगातार भागीदारी के बाद भी अगर किसी खिलाड़ी को नौकरी नहीं मिल पाती है, तो भी सरकार मदद करेगी। इस बात के संकेत खुद खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने दिए है।सरकार के इस फैसले के बाद खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।

गुरुवार को खेल मंत्री जीतू पटवारी ने अर्जुन, विक्रम, एकलव्य खिलाड़ियों तथा विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षकों और खेल संघों के पदाधिकारियों से खेलों के विकास पर सीधा संवाद करते हुए ये बाते कही। उन्होंने कहा कि  प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भागीदारी करते हैं, तो सरकार उन्हें प्रोत्साहन देगी। जिस तरह अन्य प्रदेशों में करोड़ों रूपए की सम्मान निधि वहां के खिलाड़ियों को उपलब्ध करायी जाती है, उसी प्रकार हमारे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन की बढ़ी हुई राशि प्रदान की जायेगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News