भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जहां एक ओर मध्यप्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस ने शासन-प्रशासन के होश उड़ा के रखे है, वहीं इसी बीच अप्रत्याशित घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आया है जहां चंदन चोरी की घटना उजागर हुई है, जिसपर बागसेवनिया पुलिस और फॉरेस्ट उड़न दस्ता अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के गार्ड को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि राजधानी के वन क्षेत्र में चंदन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के तहत आरोपी पुरुस्तोम चौरसिया पिता हीरालाल को वाहन क्रमांक एम पी 04 एस यू 8659 में 20 किलो चंदन लकड़ी के साथ पकड़ा है। पूछताछ करने पर पता लगा कि चंदन की तस्करी करने वाला आरोपी बरकतउल्ला विश्विविद्यालय का गार्ड है।
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस और वन उड़न दस्ते ने वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपी वहां लगे चंदन के पेड़ को काट कर चोरी से बेचता था, वहीं पूछताछ जारी है।